Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

मुंगेली दिनांक 15/07/2024 को शासकीय हाई स्कूल बीजा तराई में निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ

By News Desk Jul 16, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद रजक

आपको बता दे की पूर्व 2 वर्षों से शासकीय हाई स्कूल बीजा तराई की प्राचार्य सुश्री रेखा देवांगन के प्रयास से यहां छात्रों को निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिलाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य है कि छात्रा अपने पैरों पर खड़े हो सके तथा अपने आगे की पढ़ाई बिना किसी दिक्कत एवं आर्थिक तंगी के स्वयं के खर्चे पर पूर्ण कर सके । उनके इस प्रयास से बहुत सारे बच्चे उस क्षेत्र में अपनी खुद की सिलाई के द्वारा अपना जीवन यापन एवं अपने पढ़ाई को जारी रख पाने में सफल हुए हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुश्री रेखा देवांगन प्राचार्य सतत प्रयास रत है । उनका मानना है कि छात्रों का आत्मनिर्भर होना ग्रामीण क्षेत्र में अति आवशायक है ।उनके इस कार्य में सुश्री सामिष्ठा सागर प्रशिक्षण प्रदान कर्ता का सहयोग उनको हमेशा प्राप्त होता रहता है, इसके साथ ही स्कूल के व्याख्याता श्रीमती स्मिता कौशल, श्रीमती पूनम सूर्यवंशी, श्री सुरेश कुमार शोरी, श्री निरंजन कुमार जैन जी का भी सहयोग प्राप्त होता रहता है । सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन में संकुल समन्वयक बीजा तराई अरुण कुमार टंडन, प्रधान पाठक श्री सतीश वैष्णव ,श्री रामानंद गुप्ता श्री उमेश राजपूत ,श्रीमती राजकुमारी जोगवंशी , श्रीमती पूर्णिमा देशमुख ,श्री रूपचंद पाटले , श्री मति संगीता टंडन एवं छात्रगण उपस्थित थे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text