Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना तहत 124 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

By News Desk Jul 16, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी

विदिशा। दिनांक 15 जुलाई 2024 मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह योजना अंतर्गत विदिशा जिले की जनपद पंचायत कुरवाई, ग्यारसपुर, बासौदा और नगरपालिका परिषद क्रमशः सिरोंज व लटेरी में कुल 124 जोडो का विवाह सम्पन्न हुआ जिसमें 37 निकाह भी शामिल है। वैवाहिक कार्यक्रम व निकाह हितग्राहियों के परिवारजनों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूरे रीति रिवाजों से सम्पन्न हुए हैं।
कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे ने कुरवाई के ग्रामीण व नगर परिषद क्षेत्र में आज आयोजित हुए मुख्यमंत्री कन्या योजना के तहत सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रमो में शामिल होकर नव-वर वधुओं को शुभार्शीवाद देते हुए उपहार भेंट किए जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री पंकज जैन ने बताया कि जनपद पंचायत कुरवाई में 10 कन्या विवाह, जनपद पंचायत ग्यारसपुर में 12 कन्या विवाह तथा जनपद पंचायत बासौदा में 07 कन्या विवाह और पांच निकाह, नगरपालिका लटेरी में 23 कन्या विवाह और 12 निकाह, नगरपालिका सिरोंज में 30 कन्या विवाह और 25 निकाह संपन्न हुए हैं। इस प्रकार कुल 87 कन्या विवाह और 37 निकाह मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना अंतर्गत संपन्न हुए और वर-वधु परिणय सूत्र में बधे हैं।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text