Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

पत्नी को रूपईडीहा विदा कराने आये व्यक्ति की हत्या के प्रयास में दो वाँछित युवक 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार

By News Desk Jul 15, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
रईस

रूपईडीहा बहराइच।अपनी पत्नी को रूपईडीहा से विदा कराने आए युवक पर उसके ही ससुराली जनो द्वारा धारदार हथियार से हमला करने वाले दो युवकों को रूपईडीहा पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। रूपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि वारिश अली पुत्र अब्दुल सत्तार नि0 रिसिया बाजार नानकपुरा थाना रिसिया जनपद बहराइच अपनी पत्नी तरन्नुम को लेने उसके मायके रूपईडीहा गांव व थाना रुपईडीहा आया था तभी आपसी मामले को लेकर दोनो पक्षों में कहा सुनी होने लगी वारिश अली ने इसका विरोध किया तो विपक्षीगण ससुरालीपक्ष वारिश अली को गाली गुप्ता देते हुए लाठी डंडा चाकू से एक जुट होकर मारने लगे तथा वारिश अली पकड़ लिये और जान से मारने की नियत से चाकू से गले पर कई बार वार किये जिससे काफी गम्भीर चोटे आने के संबंध में पंजीकृत कर मामले की गम्भीरता को तुरन्त संज्ञान लेते हुए अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक के द्वारा उ0नि0 विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु मिलने के संभावित स्थान पर तलाश कर रही थी कि आज सोमवार को मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वाँछित अभियुक्तगण मो0 सगीर पुत्र मो0 शरीफ उम्र करीब 27 वर्ष तथा नूर आलम पुत्र मो0 शरीफ उम्र करीब 24 वर्ष निवासीगण रूपईडीहा गाव थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच को चकिया तिराहे कस्बा रूपईडीहा से गिरफ्तार किया गया । मुकदमा उपरोक्त में आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत अभियुक्तगण उपरोक्त को पेशी हेतु माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text