
अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया
कोटपूतली। स्थानीय थाना पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी की एक वारदात का 48 घण्टे से भी कम समय में पर्दाफाश किये जाने में सफलता हांसिल की है। पुलिस के अनुसार कस्बे के वार्ड नं. 33 छोटा बाजार निवासी दिनेश श्रीवास्तव ने दर्ज करवाया कि 10 जुलाई को उसके ससुर जगदीश प्रसाद माथुर उदयपुरवाटी से मोटरसाईकिल स्पलेंडर प्लस नं. आर जे 18 एस यू 6954 से शाम 05 बजे उनके घर पर मिलने के लिये आये थे। रात को 11 बजे तक बाईक उनके घर के बाहर खड़ी थी। दुसरे दिन 11 सितम्बर की सुबह 05 बजे उठकर देखा तो बाईक वहां से नदारद थी। जिसे अज्ञात चोर चोरी करके ले गये थे। इस पर पुलिस ने त्वरित गति से अनुसंधान करते हुये उक्त बाईक को बरामद कर अभियुक्त दिलीप (21) पुत्र राजेन्द्र बावरिया निवासी ढ़ाणी छिलौड़ी तन नीमुचाना, बासदयाल को गिरफ्तार कर लिया।