

सरगुजा छत्तीसगढ़
राजेश प्रसाद गुप्ता
लखनपुर। विकासखंड ग्राम पंचायत पूहपुटरा के आश्रित ग्राम चिलबिल में चिलबिल आंगनबाड़ी से खदान रास्ता की ओर उत्तरी सरगुजा आदिवासी प्राधिकरण मद से 5 लाख लागत लगाकर 170 मीटर सीसी रोड निर्माण कर अभी हाल में ही ग्राम पंचायत निर्माण एजेंसी के द्वारा निर्माण कार्य कराया गया है जहां ग्रामीणों के बताएं अनुसार रोड के बनते ही सीसी रोड का साइड साइड का हिस्सा अब टूटना शुरू हो गया है इस पर ग्रामीणों ने कहा कि उक्त निर्माण कार्य एस्टीमेट अनुरूप नहीं हुआ है इस पर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है वही इस संबंध में सरपंच पति रामवीर के द्वारा बताया गया कि संबंधित की जानकारी सचिव के पास ही पता चल पाएगा वही ग्राम पंचायत सचिव जयपाल साहू के द्वारा बताया गया कि उक्त निर्माण कार्य 170 मी सरगुजा प्राधिकरण मद से 5 लाख के लागत से बनाया जा रहा है जो स्टीमेट अनुरूप है इसमें किसी प्रकार का कोई घटिया काम नहीं कराया गया है।