
अतुल्य भारत चेतना
वीरेंद्र यादव
3 दिन में गड्ढा नहीं भरने की स्थिति में ग्रामीणों के साथ पीडब्ल्यूडी ऑफिस घेराव करने की दी चेतावनी
सरायपाली। विधायक चातुरी नंद क्षेत्र का दौरा कर लगातार सड़क, बिजली और पेयजल की समस्या को मुखरता से उठा रही है। इसी कड़ी में विधायक चातुरी नंद सागरपाली में गड्ढों में तब्दील हो चुके सड़क को देखकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर बिफर पड़ी और गड्ढों को भरने 3 दिन का अल्टीमेटम दिया मीडिया को जानकारी देते हुए विधायक चातुरी नंद ने बताया कि सरायपाली-सरसीवा सड़क की स्थिति बेहद ही खराब है। सागरपाली में सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुका है। आज दौरे के दौरान सागरपाली में रुककर पीडब्ल्यूडी के एसडीओ से बात कर गड्ढों को पाटने के निर्देश दिए। अगर 3 दिवस के अंदर गड्ढों को भरा नहीं गया तो ग्रामीणों के साथ पीडब्ल्यूडी ऑफिस का घेराव किया जाएगा बता दें कि विधायक चातुरी नंद की अनुशंसा पर सरायपाली। सरसीवा सड़क के लिए बजट में राशि का प्रावधान किया जा चुका है परंतु प्रशासकीय स्वीकृति नहीं मिलने से काम अटका हुआ है। विधायक नंद के साथ निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सागर पाली के चिंतामणि विशाल सरपंच प्रतिनिधि मुन्ना अग्रवाल, सरायपाली शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरत मेश्राम, युवा कांग्रेस नेता अरमान हुसैन, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष भीष्मदेव पटेल, प्रशांत पटेल, जयंत यादव समेत ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।