

अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया
कोटपूतली। ग्राम बड़नगर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में अमृत पर्यावरण महोत्सव एक पेड़ देश के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष बजरंग लाल, सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम समेत शिक्षकगण व विद्यार्थियों के द्वारा विद्यालय सहित अस्पताल परिसर में विभिन्न किस्म के पेड़ – पौधे लगाये गये। प्रधानाचार्य लक्ष्मी नारायण बुनकर ने छात्र छात्राओं को वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ – पौधे लगाना चाहिए। इस मौके पर शिक्षक नरेन्द्र शर्मा समेत विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।