
अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर
पर्यावरण स्वच्छ होगा, तभी मनुष्य स्वस्थ होगा : पोद्दार
मथुरा। कान्हा की नगरी में पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का दायित्व निभाते हुए इंडियन ऑयल उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइंस मथुरा द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 1-15 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम का हिस्सा बनते हुए आईओसीएल-एनआरपीएल ने बीएसएफ जवानों के साथ स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत गांव में जागरूकता रैली निकालकर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। स्वच्छता जागरूकता रैली का शुभारंभ बाद गांव स्थित 167वीं वाहिनी बीएसएफ के मुख्य द्वार से किया गया, जिसमें आईओसीएल-एनआरपीएल मथुरा की टीम एवं बीएसएफ जवानों सहित ग्रामीणों ने बढ-चढ़कर भाग लिया। स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन आईओसीएल-एनआरपीएल मथुरा के उप महाप्रबंधक भानुप्रकाश पोद्दार एवं 167वीं वाहिनी बीएसएफ के कमाण्डेंट विशाल जोशी व धनंजय मिश्रा उप-कमाण्डेंट के संयुक्त नेतृत्व में किया गया। जागरूकता रैली में इंडियन ऑयल उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइंस मथुरा व बीएसएफ के बल सदस्यों ने हाथों में पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ भारत का स्लोग लिखी पंक्तियों के साथ गांव के विभिन्न मार्गों से होकर जागरूकता रैली निकाली, जिसमें बाद ग्राम वासियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्वच्छता जागरूकता रैली गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए बीएसएफ कैम्प पर पहुंची, जागरूकता रैली में लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कैम्प के मुख्य द्वार पर पहुँचकर रैली का समापन किया गया। इस मौके पर आईओसीएल-एनआरपीएल के प्रचालन प्रबंधक – अंकुर चौहान, पंकज तिवारी, अंशुल गुप्ता, विपिन यादव सहित बीएसएफ के बल सदस्यों ने बढ-चढ़कर भाग लिया।