


अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया
पावटा। स्थानीय कस्बा में कृषि विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को ‘कृषि पंडित पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम सह संयोजक जेपी मीणा गुवारडी ने बताया कि शनिवार को पावटा में किला ऊपर आयोजित कार्यक्रम में पंचायत समिति पावटा, विराटनगर और कोटपूतली से कृषि विभाग के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम संयोजक रमेश भारद्वाज, भूतपूर्व सहायक कृषि अधिकारी कोटपूतली के द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए 22 कर्मियों का दुप्पटा पहनाकर उन्हें कृषि पंडित पुरस्कार पत्र देकर सम्मान किया। कार्यक्रम संयोजक रमेश भारद्वाज, भूतपूर्व सहायक कृषि अधिकारी कोटपूतली ने कहा कि कृषि विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मिको का एक हि मंच पर सम्मान करवाना उनका मुख्य उद्देश्य है। भारद्वाज ने बताया की कृषि पंडित पुरस्कार कार्यक्रम राज्य स्तर पर आयोजन करने की रूपरेखा तैयार कर जल्द एक बड़ा आयोजन किया जाएगा। ताकी प्रदेश के उत्कृष्ट कार्य करने वाले साथियों को सम्मानित किया जा सके। इस दौरान ओम प्रकाश यादव, राम प्रताप, कैलाश, ओम भारती सिसोदिया, अमरनाथ, अनिल कुमार, सह संयोजक जेपी मीणा, राधा मोहन मीणा आदी उपस्थित रहे।