क्षेत्रीय पत्रकारों को भी किया गया सम्मानित
अतुल्य भारत चेतना
अमित त्रिपाठी
बहराइच। नववर्ष के उपलक्ष्य में जन प्रतिनिधियों और स्थानीय एवं रूपईडीहा के पत्रकारों को उपहार देकर किया सम्मानित किया गया। ब्लॉक नवाबगंज के बाबागंज कस्बे में ग्राम पंचायत सोरहिया का गोशाला स्थापित है। ग्राम प्रधान फौजदार वर्मा के प्रबंधन में यह गौशाला संचालित है।

नववर्ष के अवसर पर गौशाला मे रूपईडीहा नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर वैश्य और ग्राम प्रधान फौजदार वर्मा ने वैदिक रूप से रोली, अक्षत और पुष्पहार से गौवंशो की पूजा कर उन्हें गुड़ खिलाकर जन समुदाय के कल्याण की कामना की और सभी को नव वर्ष की शुभ कामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूपईडीहा चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य सहित विकासखंड नवाबगंज के सभी समाचार पत्रों के सम्मानित पत्रकार एवं मीडिया कर्मी भी उपस्थित रहे जिनको ग्राम प्रधान फौजदार वर्मा ने डायरी, पेन और शाल देकर सम्मानित किया।
subscribe our YouTube channel
