
इसे भी पढ़ें (Read Also): डी एम साहिबा आपका जे ई तो विद्युतीकरण के नाम पर ले लिया शुकराना !

अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया
कोटपूतली। ग्राम रामपुरा स्थित महात्मा गाँंधी स्कूल में मंगलवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न किस्म के 101 पौधे लगाये गये। प्राचार्य देवाराम पूनियां ने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने चाहिए क्योंकि बेहतर स्वास्थ्य और शुद्ध हवा के लिए मानव जीवन में वृक्षों का होना बेहद जरूरी होता हैं, उन्होंने हर वर्ष लगातार बढ़ रहे तापमान का जिक्र करते हुए कहा कि इसकी मुख्य वजह पेड़ों की अंधाधुंध कटाई है। सामाजिक कार्यकर्ता चेतन शर्मा ने कहा कि जैव विविधता एवं मानव विकास के लिए एवं पर्यावरण शुद्धि व वर्षा होने के लिए पेड़ों का होना अतिआवश्यक है। पौधारोपण में विद्यालय परिवार व ग्रामीणों ने सहयोग किया। विद्यालय परिवार ने एक-एक पेड़ लगाकर उनके रख रखाव व संरक्षण की जिम्मेदारी ली। इस दौरान श्याम लाल शर्मा, मुरारीलाल सैन, नरेंद्र गुर्जर, ताराचंद पटेल, इन्द्राज गुर्जर, उमराव, बनवारी गुर्जर समेत स्टॉफ व ग्रामीण मौजूद रहे।
