Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

यदि समस्याओं का नही हुआ निदान, तो 9 अगस्त को जेल भरो आन्दोलन की शुरुआत: विनय सिंह

By News Desk Jul 8, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
रईस

पयागपुर बहराइच। 8जुलाई, विगत 1जुलाई से चल रहे राजीव गाँधी वृहद् वृक्षारोपण अभियान के तहत आज कांग्रेस जनों ने विनय सिंह के अगुवाई में नगर पंचायत पयागपुर के कार्यालय परिसर में पीपल व कनेर का पेड़ लगाया, तथा रेलवे परिसर में आम का वृक्ष लगाकर हरित पयागपुर, सुरक्षित पयागपुर का नारा दिया। साथ ही पयागपुर नगर पंचायत में ब्याप्त अव्यवस्थाओं के खिलाफ किए जा रहे किसान यूनियन व भीम आर्मी के द्वारा जनान्दोलन को जनहित में पूर्ण समर्थन देकर उनकी जायज मांगों को गम्भीरता से लेकर तत्काल पूरा करने के लिए शासन प्रशासन से पुरज़ोर मांग को उठाई। इस दौरान कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि सपा और भाजपा के रस्साकशी में पयागपुर नगर की भोली भाली जनता पिसी जा रही है। जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि एक माह के भीतर पयागपुर नगर क्षेत्र की जनसमस्याओं जैसे जलनिकासी, बजबजाती नालियां, कूडो का साम्राज्य, बिजली कटौती, तथा भारी बारिश के चलते हुई हानि की क्षतिपूर्ति आदि ज्वलंत समस्याओं का निदान न किया गया तो आगामी 9 अगस्त को वे जनहित में गिरफ्तारी देकर जेल भरो आन्दोलन की शुरुआत करेंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। उक्त अवसर दलित अधिकार टाक्स फोर्स के प्रांतीय उपाध्यक्ष मूलचन्द राव, सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष व दाण्डी यात्री इन्द्र कुमार यादव, मानवाधिकार विभाग के प्रदेश महासचिव इशारत खान एडवोकेट, आप के जिला उपाध्यक्ष डाक्टर गिरजा दत्त झा, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी नंद कुमार रावत आदि ने भी अपने अपने विचार ब्यक्त करते हुए जनहित में समर्थन दिया।
रिपोर्ट रईस

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text