Breaking
Thu. Jul 31st, 2025

वेदनिधि फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर

By News Desk Jul 8, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
सत्येंद्र राजपूत
महोबा वेदनिधि फाउंडेशन ।के महोबा मुख्यालय स्थित कार्यालय ।में प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर लगाया गया जिसमे वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिव जी गुप्ता ने उपस्थित लगभग 50 लोगो को प्राथमिक चिकित्सा का मौखिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया उन्होने कहा कि प्राथमिक चिकित्सा के 3 मुख्य उद्देश्य होते हैं पहला जीवन संरक्षण, दूसरा स्थिति को अधिक खराब होने से बचाना और तीसरा घायल व बीमारी व्यक्ति को रोग मुक्त होने में सहायता करना। जब भी आप किसी व्यक्ति की प्राथमिक चिकित्सा में सहायता करें तो इन तीन चीजों का ध्यान रखें। अपने प्राथमिक चिकित्सा उपकरणों, दवाइयों और अन्य चीजों को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। किसी पीड़ित की मदद से पहले खुद को सुरक्षित बना लें। दृश्य का अनुमान करें और संभावित खतरों का आकलन कर लें। जहां तक संभव हो, दस्तानों का उपयोग करें ताकि खून तथा शरीर से निकलनेवाले अन्य द्रव्य से आप बच सकें। प्राथमिक चिकित्सा के संबंध में तीन सिद्धांत याद रखने योग्य हैं: जीवन की रक्षा करना, स्थिति को बिगड़ने से रोकना, तथा स्वास्थ्य लाभ को बढ़ावा देना। बरसात में स्किन से लेकर पाचन तक की बीमारियां परेशान करती है। स्किन पर एलर्जी, डेंगू फीवर, मलेरिया, फ्लू इन्फेक्शन, गैस्ट्रोइंटाइटिस, टाइफाइड, हेपेटाइटिस ए और ई,डेंगू,चिकनगुनिया और मलेरिया की बीमारी फैल सकती है। ज्यादातर बीमारियां मच्छरों और गंदगी से फैलती है। हमें बारिश के पानी को अपने आस पास जमा होने से रोकना है इससे बीमारियों से बचा जा सकता है l फाउंडेशन के प्रशांत गुप्ता ने कहा कि अपने आस पास सफाई रखने से हम अधिकतर रोग जनित बीमारियों से बच सकते है दुर्घटना होने पर पीड़ित व्यक्ति की तुरंत मदद करे आपकी एक कोशिश किसी कि जान बचा सकती है फाउंडेशन के सचिव रामचंद्र पाठक ने कहा कि प्रशिक्षण सत्र न केवल ज्ञान प्रदान करने के लिए बल्कि स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और समुदाय के सदस्यों के बीच जिम्मेदारी और तैयारी की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भी आयोजित किया गया है । वेदनिधि फाउंडेशन की अध्यक्ष जाग्रति गुप्ता ने आये हुए सभी आगंतुक का आभार व्यक्त किया l इस अवसर पर प्रशांत गुप्ता , रामचंद्र पाठक , अतुल त्रिवेदी , प्रवीण कुमार वेदनिधि फाउंडेशन में कौशल विकास प्रशिक्षण ले रही छात्राएं एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text