Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

नगर पंचायत जरवल की साफ-सफाई देख गदगद दिखे शासन के नामित अधिकारी दिया दिशा-निर्देश

By News Desk Jul 8, 2024
Spread the love

सोनी अशोक

बहराइच
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार वर्षा ऋतु के दृष्टिगत शुद्ध पेयजल आपूर्ति व नाला/नाली सफाई अभियान हेतु जिले के सभी नगर निकायों में 72 घण्टे अनवरत सफाई अभियान चलाया गया।सभी व्यवस्थाओं के स्थलीय निरीक्षण हेतु नगर निकाय निदेशालय द्वारा नामित नोडल अधिकारी डॉ.असलम अंसारी (अपर निदेशक, नगरीय निकाय निदेशालय,उत्तर प्रदेश) व प्रवीण श्रीवास्तव (DCCC प्रभारी, नगरीय निकाय निदेशालय, उत्तर प्रदेश) ने नगर पंचायत जरवल में स्थापित अस्थाई गौ आश्रय स्थल, कार्यालय परिसर में बने वेस्ट टू वंडर पार्क तथा नगर में जल निकासी हेतु विभिन्न नालों/नालियों का निरीक्षण किया l निरीक्षण के दौरान शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु व जल भराव की समस्या से निपटने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए तथा वृक्षारोपण भी किया गया। अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था, शुद्ध पेयजल आपूर्ति तथा जल निकासी को लेकर संतोष जाहिर किया गया।निरीक्षण के दौरान जरवल की अध्यक्ष श्री मती तसलीम बानो, अधिशासी अधिकारी सुश्री खुशबू यादव, लिपिक मो शारिफ, सफाई नायक संजीव कुमार, रंजीत कुमार, दुर्गेश कुमार निकाय कर्मी,व सामाजिक कार्यकर्ता इंतजार अहमद उर्फ मिथुन भी उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text