Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 59वर्षों से निकाली जा रही, रथ यात्रा में सुकलाल यादव की रही अहम भूमिका

By News Desk Jul 8, 2024
Spread the love


अतुल्य भारत चेतना
सत्यम जायसवाल

कोरबा। कटघोरा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू किया गया ।विगत 59 वर्षों से भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा स्व.जगमोहन महाराज द्वारा पुरानी बस्ती ब्राम्हण मोहल्ला में शुरू किया गया । वही परंपरा आज तक चली आ रही है ।भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा आज 7 जुलाई दिन रविवार को पुरानी बस्ती से शुरू होकर कारखाना मोहल्ला दुर्गा मंदिर मोहल्ला ,बाजार मोहल्ला, मेन रोड बस स्टैंड होते हुए पुन पुरानी बस्ती गोकुल जायसवाल के निवास स्थान में विराजेगी।
भगवान की स्वागत के लिए घर-घर रंगोली बनाए रहते हैं। सभी लोग भगवान पूजा अर्चना के लिए इंतजार करते रहते हैं। भगवान की रथ यात्रा 5 से 6 वार्ड में भ्रमण कराया जाता है जिससे हजारों की संख्या में दर्शन पाकर खुश रहते हैं।
स्व.जगमोहन महाराज के बाद उसके चेला शुक्लाल यादव द्वारा रथ यात्रा की कमान समाहली गई है।उनके साथ कान्हा,दौलत यादव,महेंद्र , होरी,दीपा खुशबू, पिंकी , लकी जायसवाल ,मोंटी का अथक सहयोग रहा।
भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा बाजे गाजे नाचते हुए निकाली जा रही है ।काफी संख्या में श्रद्धालू पूजा अर्चना के लिए उपस्थित हो रहे हैं। इतना ही नहीं रथ यात्रा की रस्सी खींचने के लिए भी लाइन लगी हुई है। सभी श्रद्धालुओं को भी प्रसाद वितरण किया जा रहा है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text