
इसे भी पढ़ें (Read Also): मोर गांव मा पानी” अभियान के तहत जिले में 168 आजीविका डबरी स्वीकृत
अतुल्य भारत चेतना
रईस
रुपईडीहा/बहराइच। भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के नगर पंचायत रुपईडीहा स्थित राष्ट्रीय राजमग 927 हल्की से बारिश में भी पानी भरने से सड़क तालाब बन जाता है। रूपईडीहा में रात की बारिश में ही नेपाल से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लैंड कस्टम से एसबीआई बैंक तक बरसात से जल ही जल दिखाई पड़ रहा है, जो एक तालाब का रूप ले चुका है।

ज्ञात हो कि राजमार्ग बनने के समय कस्बे में सड़क के दोनो तरफ एक नाला बनाया गया था, लेकिन आप को जानकर यह आश्चर्य होगा, कि नाले का निर्माण तो किया गया लेकिन इस नाले का कही भी निकास नही बनाया गया है। जिस कारण भी, बारिश का पानी है रोड पर ही भरा रहता है।

इस मार्ग पर निकलने वाले बाइक सवार व ई रिक्शा वाहनों, पैदल राहगीरों सहित स्कूली बच्चों को निकलने में बहुत काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत रुपईडीहा वासियों ने सड़क के दोनों तरफ नाले की सफाई एवं जल निकास की अच्छी व्यवस्था उच्च अधिकारियों से कराने की मांग की है। ज्ञात हो कि जबसे यह नाला बना है, तब से इसकी सफाई भी नही हुई है।

अगर नाले की सफाई नही कराई गई तो ये अंतराष्ट्रीय राज मार्ग पानी भरा होने के कारण ध्वस्त हो जायेगा। ध्यान देने योग्य बात ये है कि, यह एक अंतराष्ट्रीय मार्ग है, जो भारत को नेपाल से जोड़ती है। इस मार्ग से बहुत से महत्वपूर्ण लोग गुजरते हैं। नेपाल से लोग जब भारत आते हैं, तो ये देखकर कहते हैं, कि क्या यही भारत है? जिससे देश की छवि धूमिल होती है। इसलिए संबंधित अधिकारियों को चाहिए कि इस समस्या का जल्द निस्तारण किया जाए।

