Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

महिलाओं ने चिंताहरण महादेव मंदिर परिसर में किया श्रमदान

By News Desk Jul 7, 2024
Spread the love

महिलाओं ने कहा स्वच्छता हम सभी देशवासियों की जिम्मेदारी

अतुल्य भारत चेतना

दिनेश सिंह तरकर

मथुरा। स्वचछ्ता पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत इन दिनों कान्हा की नगरी में आईओसीएल-एनआरपीएल मथुरा के द्वारा 1-15 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम का हिस्सा बनते हुए रविवार के दिन आईओसीएल-एनआरपीएल मथुरा की टीम ने अपने परिवार की महिलाओं सहित पुरानी गोकुल-महावन स्थित बाबा चिंताहरण महादेव मंदिर प्रांगण में श्रमदान कर ब्रज को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया। आईओसीएल-एनआरपीएल परिवार की महिलाओं को मंदिर प्रांगण में झाड़ू चलाता देखकर मंदिर दर्शन करने आए हुए श्रद्धालु एवं ब्रजवासियों ने भी ब्रज को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाए रखने का संकल्प लिया। स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत श्रमदान करते हुए मातृ शक्ति ने कहा कि स्वच्छता एक दिन का कार्य नही है, ब्रज एवं देश को स्वच्छ बनाए रखने के लिए हम सभी देशवासियों को आगे आकर प्रत्येक दिन स्वच्छता की ओर ध्यान देना पड़ेगा। तभी हमारा ब्रज एवं देश स्वच्छ, स्वस्थ एवं हरा-भरा समृद्ध समृद्ध देश बनकर उभरेगा।

आईओसीएल-एनआरपीएल मथुरा के उप महाप्रबंधक भानुप्रकाश पोद्दार के नेतृत्व में महिलाओं द्वारा बढ-चढ़कर भाग लेकर किए गए ब्रज के मंदिर में श्रमदान से लोगों में ब्रज को स्वच्छ, स्वस्थ एवं हरा-भरा बनाए रखने का संदेश दिया गया है। मंदिर प्रांगण में श्रमदान के उपरांत पौधे लगाकर एवं लोगों को जूट बैग देकर पर्यावरण एवं प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर आईओसीएल-एनआरपीएल मथुरा के उप महाप्रबंधक भानुप्रकाश पोद्दार, वरिष्ठ प्रबंधक – करन सिंह, प्रचालन प्रबंधक- शिव शंकर सिंह, विपिन यादव, अंशुल गुप्ता, आलोक सिन्हा सहित ब्रज कलाकार दुर्गी भैया अन्य ब्रजवासियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text