Breaking
Fri. Jul 25th, 2025

“मराठा युवा समाज ने औषधी पौधे लगाए”

By News Desk Jul 7, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
वीरेंद्र यादव

रायपुर। मराठा युवा समाज द्वारा कबीर नगर के सदस्यों के सहयोग से कबीर नगर पुलिस थाना प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया जहां समाज के सदस्यों द्वारा ही श्रमदान किया गया और उनकी सुरक्षा करने का प्रण लिया जिसमे मराठा युवा समाज, महाराष्ट्र मंडल,कबीर नगर थाने के पुलिसकर्मी,कबीर नगर के सदस्यगण अधिक संख्या में उपस्थित थे।

मराठा युवा समाज अध्यक्ष लोकेश पवार ने बताया की युवा समाज ने छत्रपति शिवाजी महाराज के 351 राज्याभिषेक वर्ष में 351 औषधी पौधों को लगाने का प्रण किया है जिसके तहत हम पर्यावरण के खुशहाली के लिए पौधे भी लगाएंगे और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी निभाएंगे। इस आयोजन में मराठा युवा समाज के अध्यक्ष लोकेश पवार, महासचिव मनीष भोंसले,गणेशा जाधव,सचिव संजू राव, रविकांत शिंदे,महाराष्ट्र मण्डळ पर्यावरण समिति की ओर से समन्वयक अभय भागवतकर, प्रमुख वैभव बर्वे, महिला प्रमुख अनघा करकशे, उपप्रमुख लक्ष्मीकांत चौधरी,दिनकर करकशे,अखिलेश जोशी, पल्लवी जोशी, एस. किशोर कुमार, आदित्य परहाड, डॉ.मनमोहन सिंह,रवींद्र सिंह,प्रदीप शुक्ला,कृष्णकांत पांडे ,सिरमौर जी,साहू जी शशांक मिश्रा,गौरांग पाण्डेय,राम और अन्य गणमान्य नागरिक तथा कबीर नगर थाने के पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text