अतुल्य भारत चेतना
अंशु श्रीवास्तव
बस्ती। तहसील दिवस में हरैया पहुँचे जिलाधिकारी व एसपी।
डीएम के हरैया पहुँचने के दौरान भारी तादात में पहुँचे फरियादी।
जिलाधिकारी रवीश कुमार ने सुनी जनता की समस्या।
त्वरित निस्तारण व सही आख्या फोटो सहित लगाने के लिए जिम्मेदारों को दिया निर्देश। अब देखना यह है कि कितने को मिलेगा त्वरित न्याय का लाभ
आज तहसील दिवस मे लगभग सैकडों फरियादी समस्या लेकर पहुंचे ।
जिलाधिकारी के सामने अधिकतम आये राजस्व से संबंधित वाद।

जिलाधिकारी रवीश कुमार व एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी , एसडीएम विनोद कुमार पाण्डेय सुनी समस्या ।
इसी तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा आज तहसील हरैया परिसर में “वन महोत्सव 2024 वृक्षारोपण अभियान ” के अंतर्गत वृक्ष का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।तथा उन्होंने बस्ती की जनता से अपील की सभी कम से कम एक पेड़ जरूर लगाऐ । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी हरैया तथा पुलिसकर्मी तथा तहसील के सभी कर्मचारीगण व राजस्व विभाग के कर्मचारी तथा आधिकारी गण उपस्थित रहे।
subscribe our YouTube channel
