अतुल्य भारत चेतना
अनिल कुमार खटीक
हमीरपुर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन (जिला अधिवक्ता संघ) के नव निर्वाचित अध्यक्ष भगवान दास दीक्षित एवं महामंत्री शैलेंद्र सचान ने नीरज शर्मा एडवोकेट को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हमीरपुर का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। इस पर जिले के अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने नीरज शर्मा एड. को मीडिया प्रभारी नियुक्त करते हुए संगठन के समस्त कार्यक्रम एवं सूचनाओं के मीडिया में यथावत प्रकाशन एवं प्रसारण कराने का दायित्व निर्वहन करने की अपेक्षा व्यक्त की है। सर्व श्री राघवेन्द्र शरण त्रिपाठी एड., गोविंदराम द्विवेदी एड., रमाकांत पाण्डेय एड., राम सिंह राजपूत एड., ओम प्रकाश द्विवेदी एड., रघुपति शर्मा एड., अजय शर्मा एड., मुबीन एड., पूर्व महामंत्री देवी प्रसाद शुक्ला एड. आदि अधिवक्ताओं ने नीरज शर्मा एड. के मीडिया प्रभारी बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।
subscribe our YouTube channel
