अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल
कटघोरा। कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कटघोरा कोरबा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाते हुए जिंदगी को हां नशे को ना विषय पर व्याख्यान का आयोजन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता वरिष्ठ प्रध्यापक डॉ जी पी भास्कर के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के प्रारंभ में द्वितीय वर्ष के छात्र साहि पटेल के द्वारा नशा किस तरह से उनके ग्रामीण क्षेत्र में परिवारों को नष्ट कर रहे है कि जानकारी दी गईं। डॉ दुष्यंत कौशिक के द्वारा नशा एवं व्यसन से होने वाले को कुप्रभाव के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई, ।

डॉ वी एन गौतम के द्वारा नशा की शुरुआत से लेकर अब नसे से नुकसान के विषय में और सामाजिक विकास में ठहराव को अंकित करने के संबंध में जानकारी दी गई। डॉ जी पी भास्कर के द्वारा नशा को छोड़ते हुए अपने सकारात्मक लक्ष्य को ही नशा बनाने के बारे में बताया गया। अंत में राष्ट्रीय से योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोशन भारद्वाज के द्वारा नशा मुक्ति के संबंध में सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को शपथ दिलवाई गई, कार्यक्रम में डॉ आकांक्षा पांडे का प्रमुख सहयोग रहा।
subscribe our YouTube channel
