सम्भावित बाढ़ के मद्देनजर राहत एवं बचाव कार्य के लिए सभी व्यवस्थाएं की जाएं चुस्त-दुरूस्त -जिलाधिकारी
अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में बैठक कर बाढ़ से जुड़ी तैयारियों की गहन समीक्षा की। उन्होने कहा कि बाढ़ की दृष्टिकोण से यह जनपद अति संवेदनशील है। बाढ़ के प्रति संवेदनशीलता को देखते हुए पूर्व तैयारियों को पूरा कर लिया जाए। जिलाधिकारी के द्वारा संवेदनशील ग्राम, बाढ़ शरणालय व बाढ़ चौकियों की जानकारी ली गयी व सभी बाढ़ चौकियों पर अधिकारियों की तैनाती के निर्देश दिए गये। बाढ़ के समय चलाये जाने वाले राहत कार्यों की भी पूर्व तैयारियों के बारे में उन्हें अवगत कराया गया ।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्षो में आयी बाढ़ के मद्देनजर राहत एवं बचाव कार्य के सभी तैयारियां चाक चौबन्द कर ली जाए, ताकि सम्भावित बाढ़ यदि आ भी जाती है, तो तत्काल बाढ़ प्रभावित गाँवों में बाढ़ पीड़ितों को राहत मुहैया करायी जा सके। राहत एवं बचाव कार्य से जुड़े सभी सम्बन्धित अधिकारी इसको ध्यान में रखते हुए विभागीय कार्ययोजना तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन बन्धों एवं स्पर का मरम्मत कार्य चल रहा है, उसे युद्ध स्तर पर पूरा कराने का निर्देश उन्होंने दिया है।

उन्होने कहा कि जनपद में अनिश्चित व तीव्र बाढ़ आती है, इससे जनसमुदाय को बचाने के लिए पूर्व में ही सारी तैयारियां सुनिश्चित की जायें। बाढ़ के संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये। बाढ़ की तैयारियों की समीक्षा के लिए आगामी जुलाई में एक मॉकड्रिल का भी आयोजन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को गांवों में बाढ़ से पूर्व व बाद की साफ सफाई, चिकित्सा विभाग को स्वास्थ्य संबंधी तैयारियां पूर्ण करने, पशु विभाग की टीकाकरण के निर्देश दिए। उन्होने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक व आपदा मित्रों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए।
तदोपरांत जिलाधिकारी ने द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित बाढ़ कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया तथा सुचारु रूप से संचालित करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी संजय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी नंदलाल प्रसाद, आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र एवं ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
subscribe our YouTube channel
