बहराइच के हाजी इलियास दाल मिल वाले के घर पर हुआ भव्य नामकरण समारोह
अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
बहराइच। भारत के मुस्लिम समाज में एक बहुत बड़ी संख्या में हलवाई बिरादरी के लोग निवास करता है जिनकी आबादी समुद्र की तलहटी कन्याकुमारी से लेकर भारत के सिरमौर कश्मीर तक फैला हुआ है लेकिन राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर अपनी पहचान के लिए सदियों से संघर्ष कर रहा है।इसी संघर्ष को आगे बढ़ाने और हलवाई समाज को सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर राष्ट्रीय पहचान दिलाने के उद्देश्य से भारत के कोने कोने से व नेपाल से भी समाज के लोग उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में इकठ्ठा हो कर अपना एक राष्ट्रीय स्तर का संगठन खड़ा किया है।बहराइच के हलवाई बिरादरी के मशहूर व्यापारी स्वर्गीय हाजी इलियास दाल मिल वाले के घर पर हाजी साहब के शाहबजादे मोहम्मद इदरीस जी की अध्यक्षता में बिरादरी के संगठन का नामकरण नेशनल हवाई फोरम कमेटी के नाम से भव्यता के साथ किया गया।इस कार्यक्रम में देश के कोने कोने व नेपाल से भी लोग एकत्र हुए।

समारोह में शामिल होने वाले लोगो में आगरा से आसिफ फरीदी,नगीना से शकील अहमद,कानपुर से आरिफ सिद्दीकी,जगदीशपुर अमेठी से हाजी छेदी साहब मो0 हादी बिन अहमद,कानपुर से मो0वहीद एडवोकेट , लखनऊ से राशिद साहब, डाक्टर गयासुद्दीन देवा हैस्पिटल,मुंबई से डाक्टर शोएब सागर,डाक्टर रेहाना शोएब , डाक्टर जोया , भगगड़वा बाजार से डाक्टर बी एम वारसी और बाबागंज से प्रधान हाजी अनवर साहब , शकील भट्ठा वाले , अंसार अहमद भागोले टेंट हाउस, मोहम्मद वसी पूर्व जिला पंचायत सदस्य , मो0शाहिद तथा बहराइच के जनाब रईस सिद्दीकी शायर , सलीम सिद्दीकी पत्रकार , राजू बैटरी , शफीक किराना , हनीफ भाई , जनाब शकील साहब , गुड्डू बाबा महताब आलम,अमीन भाई, डाक्टर शमीम जफर , बेलाल भाई फरीद भाई , जावेद अख्तर भाई के साथ बहुत सारे बहराइच के बिरादरी भाइयों ने शिरकत की।इसी के साथ रूपईडीहा से जनाब महबूब अहमद(कोल एक्सपोर्टर) एंड कस्टम क्लियरेंस एजेंट,मुमताज भाई , के साथ साथ नेपाल से आए हुए नेपाल हलवाई संघ के अध्यक्ष जनाब जियाउल हक भाई , मेराज भाई , जनाब हारून कादरी , जनाब शकील कादरी , जनाब फिरोज वारसी , इत्यादि भाइयों ने इस नामकरण समारोह का स्वागत किया और नेशनल हलवाई फोरम के साथियों को संगठन खड़ा करने की बधाई दी , जगदीसपुर से आए हुए अहमद भाई छेदी ज्वेलर,बढ़नी से आए हुए जमाल सुर्ति साहब ,कानपुर से एडवोकेट अब्दुल वहीद ने सभी मेहमानों का खैरमकदम किया उन्होंने कहा कि नेशनल हलवाई फोरम का उद्देश्य पूरे भारत के हलवाई बिरादरी को जोड़ना और उनके हक और दिक्कतों के लिए संघर्ष करना है और राष्ट्रीय स्तर पर मुस्लिम हलवाई बिरादरी को स्थापित करना और पहचान दिलाना है।उन्होंने बताया हम पूरे देश के अंदर हलवाई जोड़ो मिशन कामयाबी के साथ चला रहे हैं और ये मिशन अपने पूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति तक चलता रहेगा। समारोह में ये भी बताया गया कि अगली मीटिंग ऊंचा हार जुलाई माह में किया जाएगा जिसकी तारीख बाद में सभी को बता दिया जायेगा उसके बाद लखनऊ की मीटिंग में संगठन के सभी पदाधिकारियों का चयन भी किया जायेगा।
subscribe our YouTube channel
