अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर
मथुरा। थाना रिफाइनरी क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं, आए दिन क्षेत्र में हो रही चोरियों का खुलासा करने में क्षेत्रीय पुलिस के हाथ कुछ भी नही लग सका है। बाद गांव को जल आपूर्ति करने वाले नलकूप से पूर्व में हुई वाल्व चोरी का भी अभी तक खुलासा नही हो सका है। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो नशेबाजी करने वाले लोगों द्वारा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। बीते दिनों क्षेत्र में अलग-अलग कई स्थानों पर चोरी की बड़ी घटनाओं को चोरों द्वारा अंजाम दिया गया है, लेकिन क्षेत्रीय पुलिस द्वारा किसी भी घटना का अभी तक कोई भी अनावरण नही किया गया है। गुरूवार के दिन उपनिरीक्षक सोनू सिंह थाना रिफाइनरी प्रभारी का चार्ज लेते हैं और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की बात भी कहते हैं।

तो वहीं दूसरी ओर चोरों ने गुरूवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि ही बाद गांव स्थित इंडेन ग्रामीण वितरक गैस गोदाम से 4 भरे हुए गैस सिलेंडर पार कर दिए। चोरी किए हुए गैस सिलेंडर गेट के अंदर गोदाम के प्रांगण में रखे हुए थे, जिन्हें चोरों ने चोरी कर लिया। चोरी की सूचना मिलते ही गैस एजेन्सी संचालक चंदन सिंह तरकर ने थाना रिफाइनरी में गैस गोदाम से गैस सिलेंडर चोरी होने की तहरीर दी है। नवागत थाना रिफाइनरी प्रभारी ने बताया कि उन्हें चोरी के घटना के बारे में अभी जानकारी नही हुई है, चोरी की घटनाओं की जानकारी होते ही चोरियों का जल्द अनावरण किया जाएगा। देखने वाली बात यह है कि चोरों द्वारा चोरी कर दी गई चुनौती को थाना रिफाइनरी प्रभारी कितना गंभीरतापूर्वक लेते हैं।
subscribe our YouTube channel
