अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर
मथुरा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा के बल सदस्यों ने 21 जून 2024 को सुबह लाइन परिसर में कार्यवाहक इकाई प्रभारी सोमा रानी सहायक कमाण्डेंट के नेतृत्व में योगाभ्यास किया एवं सहायक कमाण्डेंट सोमा रानी ने योगा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग मनुष्य के जीवन में बहुत उपयोगी है।

योग करने से मनुष्य शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रहता है, प्रत्येक इंसान को अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए।

इस मौके पर निरीक्षक शैलेंद्र सिंह बिष्ट, महिला निरीक्षक मानक, महिला निरीक्षक मोनिका सहित अन्य बल सदस्यों ने भी योगाभ्यास कर योगा के लिए लोगों को प्रेरित किया।
subscribe our YouTube channel
