Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने लगाया रतनपुर में जन चौपाल

By News Desk Jun 22, 2024
Spread the love

खारंग जलाशय अंतर्गत ग्राम निस्तार के जमीन से बेजाकब्जा हटाने ग्रामीणों ने की मांग

अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद कश्यप

रतनपुर। कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने महामाया की नगरी रतनपुर में एक अच्छी पहल की है। समस्त जनप्रतिनिधियों को इसका निर्वहन करना चाहिए। जिससे जनप्रतिनिधि जमीनी स्तर की समस्या से रूबरू होकर जन समस्याओं के निराकरण की दिशा में काम करें।

विधायक अटल श्रीवास्तव ने ऐतिहासिक नगरी रतनपुर के रेस्टहाउस में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और निराकरण का आश्वासन दिया। इस बीच पाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बापापुती के ग्रामीणों के द्वारा विधायक अटल श्रीवास्तव को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें कहा गया है

,कि खारंग जलाशय खुटाघांट अंतर्गत ग्राम निस्तार के जमीन पर गांव के ही रामाधार पिता जेठूराम गोंड ने एक वर्षीय लीज राशि पर प्राप्त जमीन के अतिरिक्त हीरासागर तालाब के नीचे के ग्राम निस्तारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। इस संबंध में ग्रामवासियों ने पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला सदस्य एवं वरिष्ठ नागरिकों की बैठक बुलाई थी

जिसमें लिखित रूप में अवैध कब्जा धारी रामाधार ने उस जमीन को छोड़ने की बात कही थी, मगर आज तक उन्होंने उस जमीन को नहीं छोड़ा है जिससे गांव में विवाद एवं अशांति की स्थिति बनी हुई है। ग्रामवासियो ने विधायक अटल श्रीवास्तव से इस विवाद का समाधान करने की मांग की है।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text