Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कान्हा शांतिवनम हैदराबाद में आगमन

By News Desk Nov 30, 2023
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अमिता तिवारी ‘प्रेरणा’
हैदराबाद।

श्री रामचन्द्र मिशन और हार्टफुलनेस संस्था के हेडक्वार्टर कान्हा शांतिवनम हैदराबाद में 26 नवंबर को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ संस्था के संस्थापक कमलेश डी. पटेल दाजी की शिष्ट मुलाकात हुई।

दाजी के आमंत्रण पर माननीय प्रधानमंत्री उनके साथ राजयोग ध्यानपद्धति से हृदय पर ध्यान करने पहुंचे। दाजी ने प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया। पूज्य दाजी ने अपने उद्बोधन में बताया कि सन् 1979 में बाबूजी ने भविष्यवाणी की थी कि एक बालक है जो भारत का परचम विश्व में लहराएगा और वो मोदीजी हैं।

दाजी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा योग को पूरे विश्व में प्रसारित किए जाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

अपने संभाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीरामचन्द्र मिशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये संस्था मानवजाति की निःशुल्क सेवा कर रही है। उन्होने पद्मभूषण अवॉर्ड से सम्मानित दाजी की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी विभूतियों के पास पहुंच कर पुरस्कार स्वयं सम्मानित हो रहे हैं।

मोदी जी ने बाबूजी महाराज के 125वें जन्मदिवस को जो कि 2024 में पूरे साल ‘हर दिन ध्यान, हर दिल ध्यान’ के नाम से मनाया जाएगा उसके शिलापट्ट का अनावरण किया। अतुल्य भारत चेतना को इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी हार्टफुलनेस संस्था की ट्रेनर अर्चना त्रिपाठी के सहयोग से प्राप्त हुई।


***************************************

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text