गर्भवती,धात्री महिलाओं एवं नौनिहाल बच्चों समेत 210 लाभार्थियों को मिला ड्राई राशन
अतुल्य भारत चेतना
एम०जमील कुरैशी
मिहींपुरवा/बहराइच। तहसील मिहींपुरवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपिया में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र (चतुर्थ) पर आ.बा. कार्यकत्री श्रीमती अजरा परवीन द्वारा गर्भवती ,धात्री महिलाओं व नौनिहाल बच्चों सहित 210 लाभार्थियों को जून माह का ड्राई राशन वितरण किया गया।

बृहस्पतिवार को गोपिया के आंगनबाड़ी केंद्र( चतुर्थ) पर पोषाहार का वितरण किया गया, जिसमें गर्भवती तथा धात्री महिलाओं एवं नौनिहाल बच्चों को सूखा पोषाहार दाल, दलिया, तेल आदि का वितरण हुआ। आ.बा. कार्यकत्री श्रीमती अजरा परवीन ने बताया कि 3 से छह वर्ष वाले 87 बच्चों को तथा 7 माह से 3 वर्ष तक आयु के 92 और गर्भवती, धात्री सहित 30 महिलाओं को पोषाहार वितरण किया गया है इसमें एक अति कुपोषित बच्चा भी शामिल है। कार्यकत्री अजरा ने बताया कि हमारे आंगनबाड़ी केंद्र चतुर्थ गोपिया पर हर माह ससमय लाभार्थियों को ग्राम पंचायत के स्वास्थ्य कार्यकर्ता शबनम बेगम और वरिष्ठ व्यक्तियों की उपस्थिति में पोषाहार का वितरण होता है।

इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती अजरा परवीन, आशा शबनम बेगम, लाभार्थी केशरानी , सलमा, रेशमा ,चंद्रावती, तारावती, साजदा ,इजहार, जईद खां, युसुफ शेख, इफ्तिखार अली, धर्मेंद्र, दिनेश सहित सभी लाभार्थी व वरिष्ठ बुद्धिजीवी गण मौजूद रहे।
subscribe our YouTube channel
