अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद कश्यप
रतनपुर। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद तोखन साहू एन डी ए सरकार में राज्य मंत्री बनने के पश्चात प्रथम बार महामाया धाम रतनपुर पधारे उन्होंने यहां के विश्व प्रसिद्ध मां महामाया देवी का दर्शन लाभ प्राप्त किया और माता का दर्शन पूजन कर देश एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

तत्पश्चात वे महामाया सूट भवन पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रीय कुर्मी समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया।

इस बीच केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और केंद्र में छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिनिधि के रूप में अपने लोकसभा क्षेत्र के साथ ही संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य के विकास के लिए पूरी लगन व निष्ठा के साथ काम करने की बात कही।


इस अवसर पर संपूर्ण कोटा विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं कुर्मी समाज के गणमान्य जन उपस्थित थे।
subscribe our YouTube channel
