अतुल्य भारत चेतना
अभयनाथ दूबे
संतकबीरनगर। जनपद के एक लाख 96 हजार से अधिक किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि पहुंच गई है। किसानों के खाते में यह 17वीं किस्त पहुंची हैं। खरीफ बुआई से पहले पहुंची यह धनराशि किसानों के लिए किसी संजीवन से कम नहीं होगी।
वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को किसानों के लिए किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की है। जिले में दो लाख 70 हजार किसान सम्मान निधि के पात्र हैं। इन किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की धनराशि जानी चाहिए कि लेकिन त्रुटियों के चलते किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की धनराशि नहीं पहुंच रही है। जिले के एक लाख 96 हजार 396 किसानों के खाते में सम्मान निधि भेजी गई है। इन किसानों में 15 हजार दो किसान ऐसे हैं, जिन किसानों के खाते में पहली किस्त भेजी गई है। पहली किस्त वाले वह किसान हैं जिन्होंने या तो नई जमीन खरीदी है या फिर पैतृक संपत्ति से उनके नाम से खेत का हस्तान्तरण हुआ है। उप निदेशक कृषि डा. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले के एक लाख 96 हजार 396 किसानों के खाते में धनराशि भेजने के लिए डिजिटल सिग्नेचर से प्रपत्र शासन में भेजा गया है।उप निदेशक ने बताया कि जिन किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की धनराशि नहीं पहुंच रही है वे किसान अपने खाते के नम्बर को दुरुस्त कराएं या फिर लैंड मार्किंग में त्रुटियां होगी। इसे तहसील में जाकर ठीक कराएं। इससे किसानों के खाते में अगली किस्त पहुंच जाएगी।
subscribe our YouTube channel
