Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

अवैध तरीके से फल फूल रहे हैं पैथालॉजी सेंटर

By News Desk Jun 19, 2024
Spread the love

आखिर ऐसे लोगों पर विभाग कब लगाएगा लगाम?

अतुल्य भारत चेतना
अभयनाथ दूबे

संतकबीरनगर। जनपद में अधिकारियों की मेहरबानी से अवैध पैथालॉजी सेंटर फल फूल रहे हैं। जनपद के मेहदावल,खलीलाबाद, सेमरियावा, धनघटा सहित पूरे जनपद में अवैध पैथालॉजी की भरमार। बिना पंजीकरण के चलने वाले पैथालॉजी में अप्रशिक्षित और बिना डिग्री डिप्लोमा के बैठे लोग मरीजों की तमाम तरह की जांच करते हुए रिपोर्ट बना रहे हैं। वह इसके एवज में मनमाना शुल्क वसूल रहे हैं। समय-समय पर विभागीय जांच पड़ताल ना होने के बावजूद अवैध तरीके से चल रहे पैथालॉजी सेंटर पर लगाम नहीं लग रहा है। जनपद में लगातार नए-नए पैथोलॉजी सेंटर खुल रहे हैं।कस्बे के साथ तहसील क्षेत्र के सांथा,नन्दौर सहित अन्य स्थानों पर दर्जन भर से अधिक सेंटर ब्लड, यूरिन, कफ,और स्पर्म के जांच बोर्ड लगाए बैठे हैं।

इन लोगों को जांच की सही प्रक्रिया तक मालूम नहीं है।जांच का दिखावा करते हुए मनमाना शुल्क वसूल रहे हैं। स्थिति यह हो गई है कि यह अपने क्षेत्र में चिकित्सकों से सांठ- गांठ करके पैथालॉजी सेंटर वाले बिना बीमारी के ही जांच में कुछ न कुछ ऐसा दिखा दे रहे हैं कि मरीजों को महंगी दवा खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कुछ चिकित्सक मरीज के बिना रोग बताए ही कुछ बड़ा जांच परिचय पर लिखना शुरू कर दे रहे हैं। सोचने की बात तो यह है कि आखिर ऐसे लोगों पर विभागीय लगाम कब लगेगा।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text