Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

मंगलौर उपचुनाव मैदान में उतरे पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन ने भरी हुंकार, एक मंच पर आए कांग्रेसी दिग्गजों ने दिखाई ताकत

By News Desk Jun 19, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
सुशांत “चारुल”

रुड़की। मंगलौर विधानसभा से उपचुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन ने 19 जून 2024 कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को एक मंच पर ला चुनाव का श्रीगणेश कर दिया।

मंगलौर रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के सभी कांग्रेसी विधायकों सहित सहारनपुर के नवनिर्वाचित सांसद इमरान मसूद, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह, करण माहरा, गणेश गोदियाल, जयपुर विधायक आदेश चौहान,हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश, विधायक दल के उप नेता भुवन कापड़ी, पूर्व सांसद ईसम सिंह, पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह, हाजी तस्लीम अहमद व रामयश सिंह एक ही मंच पर दिखाई दिए, जिन्होंने एक सुर कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन को जिताने की अपील करते हुए कहा,

कि यह चुनाव दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव है और जनता को तय करना है कि संविधान की रक्षा करने वालों को चुने या इसे समाप्त करने वाली पार्टी को कहा कि चार सौ के पार का दावा करने वाली पार्टी आज ढाई सौ सीटें भी हासिल नहीं कर पाई है। धर्म और जाति आधारित राजनीति करने वाली पार्टी को देश की जनता ने सबक सिखाया है।

इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में लोकतंत्र को मजबूती मिली है तथा जो लोग संविधान को खत्म करने की बात कर रहे थे आज देश की जनता उनकी बातों में नकार देश में एकता और भाईचारा कायम करने वाली इण्डिया गठबंधन का साथ दिया है।भाजपा पर कटाक्ष करते हुए सभी ने कहा कि मंगलौर में भाजपा ने बाहरी व्यक्ति को चुनावी मैदान में उतारकर भाजपा कार्यकर्ताओं की राजनीतिक हत्या करने का कार्य किया है।

कहा कि मंगलौर में कांग्रेस के सामने भाजपा प्रत्याशी टिक नहीं पाएगा, वहीं बसपा को भाजपा की बी टीम बताते हुए कहा कि अब बसपा का अस्तित्व ही समाप्त हो चुका है। कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित बताते हुए कहा कि ये चुनाव आगामी विधानसभा चुनाव की दिशा और दशा तय करेगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता नव प्रभात, प्रकाश जोशी, राजपाल खारोला, एमएलसी शाहनवाज खान, विधायक वीरेंद्र जाति, ममता राकेश, फुरकान अहमद, रवि बहादुर,अनुपमा रावत, प्रदेश सहप्रभारी व विधायक दीपिका सिंह पांडे झारखंड, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति गैरोला, ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गौरव चौधरी, एससी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दर्शन लाल, राव शेर मोहम्मद, सुशील राठी, सुभाष सैनी, राव आफाक अली, मोहम्मद अय्याज, राजीव चौधरी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र चौधरी, मरगूब कुरैशी, जितेंद्र पवार, कलीम अंसारी, चौधरी मोहम्मद इस्लाम, शमशाद चेयरमैन, मीर हसन एंव सुधीर शांडिल्य आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद है।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text