अतुल्य भारत चेतना
सुशांत “चारुल”
देहरादून। पिरान कलियर बेडपुर चौक के पास ट्रैक्टर ट्राली ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर मोटरसाइकिल पर सवार पति-पत्नी और बच्चे हुए घायल सूचना पर पहुंची पुलिस पुलिस द्वारा घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। जिसमें एक बच्चे की हालात काफी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस द्वारा ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है।

जानकारी के अनुसार वसीम निवासी अल्हेडी छुटमलपुर सहारनपुर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ भगवानपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह बेडपुर चौक के पास पहुंचे तो भगवानपुर की ओर से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार वसीम और उसकी पत्नी रुखसार,बेटी मुस्कान ओर बेटा अली गंभीर घायल हो गए।सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवा दिया है।थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया ओर ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है। तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
subscribe our YouTube channel
