अतुल्य भारत चेतना
अमिता सिंह
इंटीग्रिटी एजुकेशन (न्यू दिल्ली) द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का लेखन प्रख्यात विधि विशेषज्ञ डॉ० मनमोहन जोशी द्वारा किया गया है। श्री जोशी सर कानूनी जागरूकता के क्षेत्र में अपने youtube channel @vidhikshiksha जिसके लाखों subscribers और करोड़ों viewers हैं, के माध्यम से आमजन, अभियोजन, पुलिस अधिकारीगढ़, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले एवं कानून का अध्ययन एवं अध्यापन करने वालों के समक्ष MJ Sir के नाम से प्रसिद्ध हैं।
एमo जेo सर पेशे से एक विद्वान वकील और जुनून से एक शिक्षक हैं । करोड़ों लोगों का मार्गदर्शन कर रहे एमo जे सर एक Bestseller Author, Motivational speaker, blogger, traveller तथा विधिवेत्ता हैं। एक शिक्षक की गरिमा को बढ़ाते हुए विधिक जागरूकता के क्षेत्र में आपके द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों के लिए देश-विदेश के विभिन्न संस्थाओं द्वारा आपको वर्तमान समय तक 130 से ज्यादा पुरस्कार और सम्मान मिल चुके हैं जिसमें “GLORY OF INDIA” भी सम्मिलित है ।

अपना वकील खुद बने श्री जोशी सर की किताबों की श्रृंखला में जुड़ी एक बेहतरीन कड़ी है ।लेखक ने इस पुस्तक के माध्यम से जटिल विधिक प्रक्रिया को सरल भाषा में संग्रहित कर जनसाधारण को ऐसे मामलों में विधि की जानकारी दिया है जिनसे उनका सामना रोजमर्रा के जीवन में होता रहता है। यह पुस्तक नए कानून “भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023” के अनुकूल जानकारी देती है ।
लेखक के अनुसार “ignorantia juris non excusat” एक लैटिन सूक्ति है जिसका तात्पर्य है की विधि की अभिज्ञता माफी योग्य नहीं होती। कई बार विधि की जानकारी न होने के कारण या तो आमजन अपने अधिकारों की रक्षा नहीं कर पाते या झूठे कानूनी मामलों में फंसा दिए जाते हैं । कानून की जानकारी न होने से कोर्ट में क्या चल रहा है या वकील सही सलाह दे रहे हैं या नहीं इस बारे में संदेह की स्थिति बनी रहती है। यह पुस्तक आम आदमी को वकील के पास जाने से पहले की सभी मुख्य जानकारियां प्रदान करती है।

यह पुस्तक पुलिस द्वारा कलंदरा कोर्ट जाने के कानून की विस्तृत जानकारी देती है । साथ ही F.I.R ,N.C.R Cross F.I.R और जीरो F.I.R. के बारे में बताती है । हम क्या करें यदि पुलिस F.I.R दर्ज करने से मना कर दें। और इसी प्रकार जब पुलिस थाने में हाजिरी के लिए नोटिस मिले तो क्या करें? यदि पुलिस हमें कस्टडी में ले ले तो क्या करें और पुलिस को दिए गए बयान का कितना महत्व है ? परिवार संबंधी मुकदमा और उत्तराधिकार प्रमाण पत्र पर भी अध्ययन है। Startup कैसे शुरू किया जाता है ,जीएसटी एवं इनकम टैक्स की जानकारी ,मोटर वाहन दुर्घटना के मामलों में मुआवजा, वसीयत से जुड़े कानून, R.T.I. ऐसे ही 81 महत्वपूर्ण कानूनी सूची के साथ एमजी सर की महत्वपूर्ण कानूनी सलाह की पुस्तक समाप्त होती है। यह किताब आम आदमी को ही नहीं वकालत पढ़ने वाले छात्र आदि के लिए भी प्रथम पुस्तक हो सकती है । एमoजेo सर के अनुसार इसी श्रृंखला को जारी रखते हुए आगे भी इस पुस्तक का दूसरा भाग इंटीग्रिटी एजुकेशन के मार्फत प्रकाशित किया जाएगा।
subscribe our YouTube channel
