Breaking
Wed. Jul 30th, 2025

जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण दिया सख्त निर्देश

By News Desk Jun 18, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अफसर हुसैन

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सोमवार को जिला चिकित्सालय गोराबाजार का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां चिकित्सीय सुविधाओ एंव वार्ड में भर्ती मरीजो से उनके  स्वास्थ्य  की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान आई0सी0यू0 वार्ड एवं ओ0पी0डी वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भरती मरीजों से उनके स्वास्थ, दवाओं की उपलब्धता एवं अन्य सुविधाओं के बारे में एक-एक मरीजो से मिलकर हाल जाना। जिलाधिकारी ने नर्सो एवं वार्ड वाय को निर्देशित कर बताया कि प्रत्येक मरीज की जिम्मेदारी आपकी है दवा से लेकर उनके स्वास्थ्य ठीक होने तक आप सभी को अच्छे से ध्यान देना होगा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। अस्पताल में जितने भी वार्ड में मरीज है उन सभी वाडो में डाक्टर उपस्थित रहेगे अन्यथा की स्थिति में किसी तरह की शिकायत पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।  

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में
आकस्मिक कक्ष, पर्ची काउंटर ओ0पी0डी0बाल रोग वार्ड आई0सी0यू0 कक्ष,एन आर सी कक्ष मेडिकल वार्ड (पुरूष एवं महिला), मेडिसिन वार्ड, का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मरीजो को होने वाले शौचालय का स्थलीय निरीक्षण किया निरीक्षण में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज के प्रिन्सपल को निर्देश दिया कि किसी चिकित्सक/कर्मचारी द्वारा पैसे की मॉग करने तथा मरीजो द्वारा शिकायत पर तत्काल नोटिस जारी किया जाय। उन्होने बताया कि मौसम दिन प्रतिदिन का तापमान से बीमार होने वाले मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है इसपर विशेष ध्यान दिया जाय। किसी भी मरीजो को कोई परेशानी न हो उनके ठीक होने और ठीक होकर घर चले जाने तक की पूरी रिपोर्ट तैयार कर प्रतिदिन प्रस्तुत किया जाय।

निरीक्षण के दौरान प्रत्येक सोमवार को खुलने वाला विकंलाग सर्टिफिकेट बन्द पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पस्टीकरण देने का निर्देश दिया एवं जिलाधिकारी ने विकंलाग सर्टीफिकेट कार्यालय कल मंगलवार को खोलने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने वार्डो एवं शौचालयो में साफ-सफाई, स्वच्छ पानी की उपलब्धता समय से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रधानाचार्य महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कालेज डा0 आनन्द मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एव अन्य डाक्टर/वार्डो के नर्स उपस्थित थे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text