Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

शांति समिति सुरक्षा की बैठक संपन्न

By News Desk Jun 18, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल

कटघोरा। एसडीएम बैठक हाल में शांति समिति सुरक्षा की बैठक एसडीएम की उपस्थिति में संपन्न हुआ। बैठक में बकरीद त्योहार पर शांति बनाए रखने की अपील किया गया। जहां-जहां नमाज अदा की जाएगी वहां पुलिस की व्यवस्था रहेगी। इसके बाद अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा किया गया।

नगर में प्रमुख समस्या आए दिन बिजली गुल होने से पेयजल बाधित हो रही है ।बिजली विभाग का कहना है कि फीडर लगाने के लिए हमारे पास जगह नहीं मिल रहा है। कई महीनो से जगह का चयन नहीं कर पा रहे हैं ।दूसरी विकट समस्या अतिक्रमण का है ,बस स्टैंड से पूर्व नगर पालिका कार्यालय तक आए दिन जाम लगी रहती है। नगर के अधिकांश दुकानदार अपने को बढ़ाकर सामान निकाल देते हैं और ग्राहक अपनी वाहन को रोड मे खड़ी कर देते हैं । जम के कारण यहां तक की स्थिति बन जाती है कि आपस में लड़ाई झगड़ा कर थाने तक बात पहुंच जाती है।

इसी प्रकार बस स्टैंड के दोनों द्वारा में छुटपुट व्यवसाय फल ठेला चार्ट वाले गेट के पास दुकान लगा लेते हैं ।जिससे आम जनता ,यात्रियों एवं बस चालकों को काफी परेशानी हो रही है। एसडीएम के पास भी मौखिक शिकायत किया गया। अतिक्रमण हटाने का मौखिक आदेश भी दिया गया।
अस्पताल चौक के पास रैन बेसरा बना हुआ है खंडहर की स्थिति बनी है ।उसको स्वयं सभी संस्था को की बात कही गई। जिससे गरीब लोगों की भला हो सके।

एसडीएम साहब सरोज कुमार महिलांगे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि 17 जून को बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा उसके लिए सभी समाज प्रमुखों की बैठक लिया गया । जिसमे सभी आम नागरिकों को शांति बनाए रखने की अपील भी किया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से एसडीएम साहब सरोज महिलांगे के अलावा नगर पालिका अध्यक्ष कटघोरा, नगर पालिका दीपिका , तहसीलदार मंडावी साहब, सीएमओ कटघोरा कुलमित्र , बीएमओ रुद्रपाल सिंह कंवर, दर्री थाना, बांकी मोगरा थाना ,बांगो, जतागा, दीपिका थाना, कटघोरा थाना प्रतिनिधि के अलावा नेता पवन अग्रवाल बजरंग पटेल, आत्मा नारायण पटेल, मुरली साहू, अशरफ भैया, शिवशंकर जायसवाल, राहुल डिक्सेना, अजय धनोदिया एवम शारदा पाल उपस्थित रहे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text