Breaking
Thu. Jul 24th, 2025

गणपति बप्पा के जयकारों से गूंज रहे हैं जिले भर के पंडाल

By News Desk Sep 21, 2023
Spread the love

जिले भर में गणेश महोत्सव की धूम मची हुई है। पूजा स्थलों पर विधि-विधान से पूजन अर्चन किया जा रहा है। शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक गणेश भक्ति से सराबोर हैं। जिला प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद दिख रहा है। शहर में लगभग दो दर्जन प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं। काजी कटरा के मक्केश्वर महादेव मन्दिर में श्रीपालकी गणेश पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ महाराष्ट्र प्रान्त से गणेश जी की प्रतिमा को लाया गया है। समिति के महामंत्री आशीष कुमार साहू ने बताया कि गणेश महोत्सव बहुत ही उत्साह और धूमधाम से मनाया जा रहा है। गणेश भक्त सुबह सांय की आरती में अपनी हाजिरी लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 25 सितम्बर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। वहीं 26 सितंबर को गणपति बप्पा की भव्य एवं दिव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा। समिति के पदाधिकारियों द्वारा बुधवार 20 सितंबर को एसडीएम सदर डॉ. पूजा यादव, सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, सीओ सिटी राजीव सिसोदिया, दरगाह थानाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार मिश्रा, कैसरगंज सांसद सुनील सिंह, समाजसेवी मन्नू सिंह को कार्यक्रम पत्रिका भेंटकर विशाल भंडारे व महाआरती के लिए आमंत्रित किया गया। गुरुवार 28 सितम्बर को विशाल पालकी शोभायात्रा निकालकर शहर के झिंगहाघाट में प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा। महोत्सव को सम्पन्न कराने में अध्यक्ष संदीप कुमार सोनी, महामंत्री रवि प्रकाश गुप्ता, मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव, राहुल सोनी, अखिलेश श्रीवास्तव विनोद, सोशल मीडिया प्रभारी अमरीष साहू ,राहुल साहू, रोहन साहू सहित अन्य गणेश भक्त लगे हुए हैं।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text