समय-सीमा की बैठक में गहन समीक्षा
अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी
विदिशा। कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने सोमवार को लंबित आवेदनों की गहन समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को ताकिद करते हुए कहा, कि शासन के महत्वपूर्ण अभियानों के क्रियान्वयन में विभाग की ख्याति स्पष्ट परलिक्षित हो। अभियानों के क्रियान्वयन में कहीं कोई दिक्कत आती है तो अविलम्ब वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में जरूर लाएं ताकि उसका समाधान यथाशीघ्र कराते हुए अभियान से लाभान्वित होने वालों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि वर्षाकाल के दौरान किसी भी प्रकार की आपदा से जिला प्रभावित ना हो इसके लिए विभागो के अधिकारियों को पूर्व में तमाम संसाधनो की आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि जिले में कहीं भी वर्षाकाल के दौरान जनहानि, पशुहानि अथवा सम्पत्ति हानि ना हो सकें।

उन्होंने विभागो के अधिकारियों से कहा कि हरेक विभाग अपने-अपने विभागीय संसाधना, उपकरणों स्टाफ सहित संपूर्ण जानकारी जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि निर्माण कार्यो को संपादित कराने वाले विभागो के अधीनस्थ कार्य करने वाले ठेकेदारो क उपकरणो की सूची जिला कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए, जिसमें उपकरण कहां रखे गए है। आपदा स्थिति में जरूरत पड़ने पर इन उपकरणों के संचालन हेतु किन से सम्पर्क किया जाना है के नाम पते व मोबाइल नम्बर सूची में अनिवार्य रूप से दर्ज करें।

कलेक्टर श्री वैद्य ने सभी एसडीएमो को निर्देश्तिा किया है कि खण्ड स्तर पर भी बाढ नियंत्रण कक्ष संचालित किए जाए। इन कक्षो में चैबीस घंटे अधिकारी, कर्मचारी तैनात रहे और कक्षो के सम्पर्क नम्बरो का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर आमजन सुगमता से सम्पर्क कर सकें। हरेक कक्ष में चिकित्सकों की भी उपस्थिति सुनिश्चित की जाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सा दल अविलम्ब रवाना किए जा सके।

कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि हाइकोर्ट में लंबित प्रकरणो में विभागीय अधिकारी समय पर जबाव दावा दाखिल कराना सुनिश्चित करें किसी भी प्रकरण में कोर्ट की अवहेलना हो का पूरा ध्यान रखा जाए। समय सीमा में जबाव दावा दाखिल करने के उपरांत उसकी एक प्रति कलेेक्टेªट में जिला नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि जिले में स्कूल चले हम अभियान और काॅलेज चले अभियान की निहित बिन्दुओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन कराया जाना सुनिश्चित करें शासन द्वारा ततसंबंध में जारी दिशा निर्देशो का संबंधित विभागीय अधिकारी व नोडल अध्ययन अवश्य करें साथ ही क्रियान्वयन के लिए गठित होने वाले दलो का समय सीमा में गठन करना सुनिश्चित करें। ताकि उद्धेश्यों की प्राप्ति में किसी भी प्रकार की बिलम्बता ना हो सके।

उन्होंने कहा कि स्कूलो में शत प्रतिशत बच्चो का दाखिला होना है इसी प्रकार जिले के महाविद्यालयों में कक्षावार विद्यार्थी दाखिला ले सकें कि जानकारी सुगमता से उन तक पहुंचे इसके लिए बारहवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों से सम्पर्क कर उन्हें महाविद्यालयों में अध्ययन हेतु दाखिला के लिए निर्धारित प्रक्रिया से अवगत कराएं। दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को नए परिवेश, वातावरण में अध्यापन कार्य की सुविधा मिले इसके लिए बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति संस्थाओं में अवश्य रूप से कराई जाए।
subscribe our YouTube channel
