Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

पर्यावरण संरक्षण सोसायटी ने किया संगोष्ठी का आयोजन

By News Desk Jun 11, 2024
Spread the love

समाज में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता का कार्य कर रहे हैं- रमेशचन्द्रा

विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्रमीणों को पर्यावरणविद् रमेश चन्द्रा ने वितरण किए पांच सौ पौधे

अतुल्य भारत चेतना
एम०जमील कुरैशी

मिहींपुरवा/बहराइच। पर्यावरण संरक्षण सोसाइटी द्वारा पटेल पार्क बहराइच मे पर्यावरण संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता पर्यावरणविद् रमेश चन्द्रा ने किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आकांक्षा यादव जिला भूमि संरक्षण अधिकारी रहीं। संगोष्ठी का संचालन रक्षा राम ने किया। पर्यावरण दिवस पर छायादार पेड़ो के 500 पौधे किसानों,नगरवासियों को वितरित किये गये।

संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि बढ़ते हुए तापमान को नियंत्रित करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति 10 पौधे रोपित एवं संरक्षित करे तभी जलवायु परिवर्तन का संतुलन बनाया जा सकता है।
संगोष्ठी का शुभारम्भ वरिष्ठ साहित्यकार सुंदर लाल बौद्ध ने पर्यावरण कविता सुनाकर किया।

कार्यक्रम का समापन करते हुए पर्यावरणविद् रमेश चन्द्रा ने कहा कि बढते हुए तापमान को नियंत्रित करने के लिए पौधरोपण आवश्यक है पौधों का संरक्षण करते रहने से ही हरियाली को बढ़ाया जा सकता है हमारे देश मे प्रत्येक व्यक्ति के औसत मे 32 पेड़ बचे हैं जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO की रिपोर्ट के अनुसार प्रति व्यक्ति 422 पेड़ होने चाहिए।

बढ़ते तापमान को नियंत्रित किया जा सकता है, इसके लिए अधिक से अधिक पौधे रोपित करने का अभियान चलाये जाने की आवश्यकता है।

इस मौके पर सोसाइटी की ओर से आए हुए सभी सदस्यों, किसानों, नगरवासियों, अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए सूक्ष्म जलपान के साथ संगोष्ठी का समापन हुआ।

subscribe our YouTube channel

……

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text