अतुल्य भारत चेतना
अजय सूर्यवंशी
परासिया। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल महाकौशल प्रांत, जिला परासिया ने जिले में बढ़ रही गौवंश तस्करी को रोकने संबंध में 19 सूत्रीय मॉगो को लेकर जिले के संपूर्ण बजरंगी कार्यकर्ताओं के साथ श्रीराम मंदिर परिसर से रैली निकाल कर एसडीएम महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे जिले में बढ़ रही गौ तस्करी पर तत्काल रोक लगाकर दोषियों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग की गई। जिले में संचालित पशु बाजार जो कि पशु तस्करी का केंद्र बन गये है उन को बंद कराने, गौवंश तस्करी मे प्रयुक्त वाहनों को राजसात करने की कार्यवाही करने एवं जिस थाना क्षेत्र से तस्करी की सर्वाधिक घटनायें सामने आ रही है, उस थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित किये जाने जैसी 19 सूत्रीय मांगे रखी गई है।

इस कार्यक्रम मे विभाग संयोजिका किरण शर्मा जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह, जिला मंत्री गोलू सूर्यवंशी, जिला समरसता मातृशक्ति प्रमुख सुगरती अतुलकर, संयोजक राधेश्याम यदुवंशी, जिला सह गौ रक्षा प्रमुख गजानन यदुवंशी जिला सह मंत्री उज्जवल पटेल विभाग धर्माचार्य प्रमुख राजेंद्र स्वामी विभाग धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख दीपू यादव विभाग सेवा प्रमुख तरुण बुनकर विभाग से बेनी प्रसाद वर्मा जी मठ मंदिर प्रमुख वीरेन्द्र शर्मा जिला गोरक्षा प्रमुख मोहन थापा जिला सह गौ रक्षा प्रमुख भीम बागडे प्रखंड अध्यक्ष पवन राय प्रखंड अध्यक्ष अजय सूर्यवंशी प्रखंड मंत्री राजेश ऊईकए प्रखंड सह मंत्री दुर्गेश पवार प्रखंड मठ मंदिर प्रमुख सतीश डहेरियाएवं से आशा आम्रवंशी, सुनीता ठाकुर , सत्संग प्रमुख संतोष मांडवार ,विनय मांडवार, अंशुल बाक्सर राहुल आम्रवंशी , श्याम कृष्ण ओझा, प्रखंड अध्यक्ष एवं मंत्री सहित, सभी प्रखंड के पदाधिकारी व समस्त बजरंग दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
subscribe our YouTube channel
