बाइक बचाने के चक्कर मे तीन फोर व्हीलर आपस मे जा टकराई
अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
जरवल/बहराइच। शनिवार देर शाम को जरवल कस्बा के लखनऊ बहराइच हाईवे पर मारुति आपस में जा टकराई जिसमे जरवल की ई ओ खुशबू यादव बाल बाल बच गई।

जानकारी के मुताबिक एक बाइक भीड़ भाड़ हाईवे पर सामने से आ रही मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर तीनों गाड़ी आपस में टकरा गई। वही बीच वाली मारुति में बैठी आधिशाषी अधिकारी खुशबू यादव व उनकी माता जी बाल बाल बची।

सबसे आगे वाली गाड़ी में बैठे हैं।व्यक्ति की नाक पर चोट आई, वही नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी खुशबू यादव के आंख के ऊपर हल्की चोट आई।

अधिशासी अधिकारी खुशबू यादव की कार एक्सीडेंट की खबर सुनते ही मे जंगल की तरह आग की तरह फैल गई उक्त खबर जरवल थाने को भी दी गई जरवल रोड थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचकर हाईवे पर भीड़ को हटाया गया।
subscribe our YouTube channel
