अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
जरवल/बहराइच। नगर पंचायत जरवल के मोहल्ला जमामस्जिद निवासी वालीबाल के जादूगर कहे जाने वाले प्रमुख व्यवसाई सुमन हलवाई का बीती रात को हृदयगति रूक जाने पर उनकी मौत हो गई।

उक्त खबर को लेकर उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का उनके घर पर तांता लग गया।रविवार की दोपहर को स्व.सुमन बिहारी को स्थानीय समसान घाट उन्ही के बाग मे उनका अन्तिम संस्कार किया गया।अंतिम बिदाई के दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
subscribe our YouTube channel
