ड्यूटी के दौरान सोने की चेन व 15000/-रू0 की नकदी से भरे पर्स को किया मालिक के सुपुर्द
अतुल्य भारत चेतना
सुशांत “चारुल”
चमोली। श्री बद्रीनाथ धाम में ड्यूटी पर नियुक्त आरक्षी नरेश, रि0आ0 रोहित व गजेन्द्र को अपने ड्यूटी स्थल के पास एक लेडीज पर्स मिला। जवानों द्वारा पर्स की तलाशी ली गयी तो उसमें एक सोने की चेन व 15000/-रू0 की नकदी मिली। पर्स स्वामी के संबंध में आस-पास पूछताछ कर कुछ पता न चलने पर जवानों द्वारा उक्त पर्स को कोतवाली श्री बद्रीनाथ में जमा किया गया साथ ही सहकर्मियों को पर्स स्वामी की ढूँढखोज हेतु बताया गया।

पुलिस जवानों के अथक प्रयासों के बाद उक्त पर्स श्रीमती स्नेहलता निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश का होना पाया गया। जिसे सकुशल नकदी के साथ उनके बेटे दिनेश मिश्रा के सुपुर्द किया गया।
subscribe our YouTube channel
