अतुल्य भारत चेतना
अखिल सूर्यवंशी
छिंदवाड़ा। दिनांक 09 जून 2024, दिन रविवार को समय सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित होने जा रहा है। जिसमें नाड़ी परीक्षाण बी. पी.की जाँच, निशुल्क, पैथोलाजी रक्त जांच में 50% तक की छूट, एवं सम्बंधित रोग की आयुर्वेदिक दवाई निशुल्क दी जायेगी।

शिविर में डॉ.नाडी परीक्षक एवं आयुर्वेद सजाहकार डॉ. विनोद कुमार यादव, पंचकर्म विशेषज्ञ एवं नाड़ी तर डॉ तारेन्द्र डेहरिया मानसिक रोग विशेषज्ञ एवं होम्योपैथी चिकित्सक हो. ए० के. खान, योग एवं एक्युप्रेशर प्राकृति चिकित्सा विशषज्ञ डॉ, दीपक चौरिया साथ ही चरक आयुर्वेद की समस्त टीम अपता योगदान दे रही है।

अत: 09/06/2024 को चरक आयुर्वेदिक सेन्टर, लोनिया करबल परासिय रोड- छिंदवाड़ा में आकर निशुल्क स्वस्थ शिविर का लाभ ले।
विशेषः पञ्चकर्म में विशेष छूट दी जायेगी।
subscribe our YouTube channel
