अतुल्य भारत चेतना
संयोग रुंघे
चौरई। चौरई नगर में पेयजल व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु पेंच डेम के गेट खुलवाने हेतु नगर पालिका परिषद चौरई के जलकार्य सभापति महेंद्र वर्मा ने पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे को लिखा पत्र। पत्र के माध्यम से वर्मा ने चौरई नगर पालिका की पेयजल व्यवस्था की स्थिति से पूर्व विधायक को अवगत कराया। सभापति ने पूर्व विधायक को बताया कि कल से झिलमिल पेंच नदी का जल स्तर अत्यधिक कम हो गया है। जिसके कारण नगर पालिका के इंटकवेल की पेयजल सप्लाइ मोटर कल रात से बंद है। जिस वजह से चौरई नगर में पानी नहीं नहीं पहुंच पाया है ! जिस कारण आज नगर की पेयजल व्यवस्था लड़खड़ा गई है।

अगर आज जलसंसाधन विभाग से पेंच डेम के गेट खुलबाकर पेंच नदी का जल स्तर नहीं बढाया गया तो चौरई नगर में पेयजल की भयंकर समस्या उत्पन्न हो जाएगी। नगर के पेयजल संकट को गम्भीरता से लेते हुए पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे ने जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अधिकारी से मोबाइल मे चर्चा कर नगर की पेयजल समस्या से अवगत कराया और पेंच डेम के गेट खोलने हेतु निर्देशित किया। तब जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद चौरई का पत्र भी मुझे प्राप्त हो गया है ! जिस पर जल्दी से जल्दी पेंच डेम के गेट खोलने की तैय्यारी सुनीश्चित की जा रही है। ताकी पेंच नदी का जल स्तर बढ़ सके और नगर पालिका परिषद चौरई की आम जनता पेयजल प्राप्त हो सके।
subscribe our YouTube channel
