अतुल्य भारत चेतना
अखिल सूर्यवंशी
छिंदवाड़ा। नव युगल जोड़ी डॉ. राम आमगौरिया को भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। जन सेवा हिताए संगठन चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष और उनकी संगनी मानवी साहू ने विवाह बंधन में बंधने के पूर्व अपनी सगाई के दिन वृक्षारोपण कर सभी समाज एवं आने वाली पीढी को नया संदेश दिया।

इस अवसर पर सम्मिलित वर एवं बंधु पक्ष के रिश्तेदारो एवं मित्रों ने भी वृक्षारोपण एवं संदेश दिया कि अगर मानव जाति को बचाना है तो पेड़ लगाना है, बढ़ता हुआ तापमान अभी से हमे चेतावानी दे रहा है, आज हम फलदार, छायादार पेड लगायेगे तो उसे बड़े होकर ऑक्सीजन एवं छाया देने में 5-6 साल लग जायेगे, तो आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिये डॉ.राम एवं उनके मित्रो द्वारा प्रेरणा मिलती है की किसी भी अवसर पर वृक्ष जरूर लागाये और प्रकृति को बचाए रखें।

जिससे जल जंगल जमीन बची रहेगी, मुख्य रूप से उपस्थित कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर चंद्रकिशोर धुर्वे, जन सेवा हिताय प्रमुख हर्षा बनोदे,युवा समाज सेवी अखिल सूर्यवंशी, डॉ. दीपक चौरसिया, निशा यादव, सुनीता शर्मा, डॉ. दीपक ठाकुर, रूपा प्रधान, नितेश, भागेश, दरेश, राजकुमार, राधे साहू आदि उपस्थित रहे।
subscribe our YouTube channel
