अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल
कोरबा/कटघोरा। डी.ए. वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जेंजरा में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण के प्रति लोगों मे चेतना जागृत करने हेतु,विद्यालय की प्राचार्या डॉ. राज रेखा शुक्ला व कोरबा के अग्रवाल बंधुओं एवं 11 वीं व 12 वीं के मेधावी छात्र -छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित रखने व धरा को हरा भरा एवं जीवन को बचाने के लिए छात्र – छात्राओं ने पुलिस स्टेशन, अस्पताल, मेडिकल स्टोर, किराना स्टोर एवं विभिन्न प्रतिष्ठानों में जा कर पौधारोपण के लिए लोगों को जागरूक किया एवं वृक्षारोपण का महत्व बताया कि पृथ्वी ग्रह पर ही मानव जीवन संभव है इसलिए इसे जीने लायक बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। साथ ही स्थानीय लोगों को पौधे वितरण कर अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए निवेदन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या एवं विनीता साहू, तोसिबा , साजिया प्रवीन, अतुल केवट आदि शिक्षकगण व 10वीं एवं 12वीं के मेधावी छात्र- छात्रा छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपना संकल्पित योगदान दिया।
डा.राज रेखा शुक्ला
ने कहा की … हम सब मिलकर शपथ लें,कि हम अपने जन्मदिन पर अपनी आयु के अनुसार पौधे लगाएंगे और उसके पूर्ण विकास तक उसकी देखभाल करेंगे इससे हमारे आने वाली पीढ़ी के जीवनकाल मे वृद्धि होंगीl हमें अपने जन्मदिन पर चॉकलेट, मिठाई और उपहार बांटने के बजाय हमें पौधे बांटने का संकल्प लेना चाहिए और प्रकृति के विकास में अपना योगदान देना चाहिए।
subscribe our YouTube channel
