अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत
देहरादून। कोटड़ा, संतौर स्थित रासबिहारी बोस कुश्ती विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स और फैशन डिजाइन संकाय में सुभारती ग्रुप के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण की धर्मपत्नी संघमाता के मुक्ति भटनागर की तीसरी पुण्यतिथि पर तीसरी वार्षिक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं छात्र-छात्रा सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ संघमाता डॉ० मुक्ति भटनागर की चित्र के सम्मुख मुख्य अतिथि ख्यातिप्राप्त कोरियोग्राफर कपिल जाैहरी, एमटीवी बौद्ध धार्मिक एवं धमार्थ ट्रस्ट के सहायक निदेशक अमित जोशी कुलपति डॉ० राजेश मिश्रा, प्रति कुलपति डॉ० देबबत सव कुलसचिव खालिद हसन, प्रशासनिक अधिकारी डॉक रविन्द्र प्रताप परीक्षा नियंजक सी० शमां संकाय के प्राचार्य संतोष कुमार द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।

इस अवसर पर ललित कला एवं फैशन डिजाइन के विभागाध्यक्ष संतोष कुमार ने पुषगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया और माननीय कुलपति ने स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। कपिल जाैहरी ने बताया कि इस तरह की ग्राफिक्स कला प्रदर्शनी विशेष रूप से बहुत रोमांचक है। वार्षिक कला प्रदर्शनी छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने का एक अविश्वसनीय अवसर होती है। इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों को नई उर मिलती है। माननीय फुलपति ने मुख्य अतिथि को उनका बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन अदिति बढीला ने किया।
इस अवसर पर निलिमा चौहान, विनय सेमवाल निदेशक नौटियाल ऋचा पुण्डीर डॉ० अंजूमन कुमारी शैफतली नेगी गीतिका शर्मा, मनोज आनंद मीडिया प्रभारी विज्ञान प्रकाश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
subscribe our YouTube channel
