Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय

अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद

बाबागंज/बहराइच। इलाके में सड़क किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। नानपारा रुपईडीहा मार्ग पर इन दिनों यह गिरोह सक्रिय है। कस्बा बाबागंज बाबा कुट्टी, रुपईडीहा के आसपास, जहाँ देर शाम बॉर्डर के बंद हो जाने की वजह से रात में सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों के टैंक से डीजल पार कर देता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहनों से डीजल चोरी का सिलसिला पिछले कई महीनों से चल रहा है। गिरोह के लोग इतने शातिर हैं कि वाहन के केबिन में सो रहे लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगती। रात में सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों को यह गैंग निशाना बनाता है। सुबह होने पर वाहन के स्टाफ को पता चलता है कि टैंक से डीजल खाली है। इसके लिए गिरोह पूरी तैयारी से इस मार्ग में चलता है। उसके पास चोरी के लिए साजो सामान व वाहन भी साथ होता है। कई बार वाहन चालकों ने डीजल चोरी होने की शिकायत की लेकिन पुलिस खानापूर्ति करने के अलावा कुछ नहीं कर पाई। बीती रात 2 ट्रकों के डीजल टैंक का लॉक तोड़कर लगभग 6 सौ लीटर डीजल चोरी कर एक बिना नम्बर प्लेट ई-रिक्शा पर लाद कर ले जा रहे 2 लोगों को, ग्रामीणों ने प्रयुक्त ई-रिक्सा सहित साथ मे चल रहे एक बाईक सवार व्यक्ति को पकड कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित ट्रक ड्राईवर ने बताया कि, उसका ट्रक अफजल धर्मकांटा बाबागंज के पास खड़ा हुआ था। ट्रक का फ्यूल टैंक लॉक तोड़ा गया जिससे लगभग 15 हजार का फ्यूल टैंक बेकार तो हुआ ही, वहीं लगभग 3 सौ लीटर डीजल चोरी चला गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से 2 लोगों को पकड़ कर स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। लेकिन स्थानीय बाबागंज चौकी पुलिस ने उन चोरों को छोड़ दिया गया और उल्टे उसे ही बेजा हिरासत बिठा लिया। घटने के सम्बंध में ट्रक वाहन चालक अरशद अहमद निवासी ग्राम उसरा शहीद थाना दुधारा जिला संतकबीर नगर ने पुलिस अधीक्षक बहराईच को सम्बोधित शिकायत पत्र मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि दो ट्रकों के लॉक तोड़े गये हैं लगभग 6 सौ लीटर डीजल के साथ ई-रिक्शा सहित दो लोगों को भोर में पकड़ा गया। जिसे स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया था।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text