Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

करंट के चपेट में आये बिजली कर्मी समेत दो झुलसे

अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद

बहराइच। नानपारा बहराइच हाईवे के किनारे बेगमपुर प्राइमरी विद्यालय के बगल में लगा खराब ट्रांसफार्मर विद्युत पोल के ऊपर चढ़कर विद्युत विभाग के संविदा कर्मी उतारने की तैयारी कर रहा था। तभी वह करंट की चपेट में आ गया। इसके अलावा एक अन्य करंट लगने से घायल हुआ है। राम गांव थाना क्षेत्र के चाकूजोत निवासी दिनेश पुत्र माता प्रसाद विद्युत विभाग में संविदा कर्मचारी है।

दिनेश की तैनाती लाइनमैन पद पर है। क्षेत्र के बेगमपुर प्राइमरी विद्यालय के बगल में लगा ट्रांसफार्मर खराब है। विद्युत पोल के ऊपर चढ़कर ट्रांसफार्मर उतारने की तैयारी में लगा था। उतरते समय अचानक एचटी लाइन चालू हो गई। जिससे वह करंट लगने से झुलस गया। घायल को लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। उधर बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम बौंडी निवासी नूर आलम पुत्र अब्दुल हक घर के बगल में काम कर रहा था। मंगलवार को काम करते समय वह बिजली की चपेट में आकर झुलस गया। जिससे वह घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text